ऋषिकेश: श्यामपुर में लक्कड़ घाट एसटीपी के निकट वन आरक्षित भूमि पर अवैध खनन कर मिट्टी चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, मिट्टी की खुदाई को छिपाने के लिए कचरे के ढेर से गड्ढों को भरने की कोशिश की गई है. समाजसेवियों और ग्रामीणों ने कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू से परेशान होकर वन विभाग को शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अब मामले में जांच शुरू हुई है.
श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के लक्कड़ घाट स्थित 26 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट वन आरक्षित भूमि है. जिसके पास विस्थापित कॉलोनी भी बसी हुई है. कई दिनों से विस्थापित कॉलोनी के लोगों को कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू महसूस हो रही थी. स्थानीय लोगों ने बदबू की वजह को जाना तो दंग रह गए. वन आरक्षित भूमि पर कई घन मीटर जमीन को खोदकर मिट्टी का उठान किए जाने का मामला सामने आया. इस मिट्टी उठान के बाद गड्ढे को समतल करने के लिए वहां कचरे को फेंका गया.
मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत कर जल्द से जल्द जांच के साथ कार्रवाई करने की मांग की है. स्थानीय निवासी अनीता ममगाईं ने बताया बदबू की वजह से उनका जीना दूभर हो गया है. चिंता का विषय यह है कि आखिरकार मिट्टी का उठान कब और कैसे हो गया? जो इसकी भनक किसी को नहीं लगी.
ये भी पढ़ें:बलवा मामले में पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलवार और तमंचा बरामद