मसूरी:मसूरी कोतवाली के अन्तर्गत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 10 साल की बच्ची के साथ एक 35 साल के पुरुष ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जिसे लेकर इलाके के लोगों में रोष है. वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्ची को मेडिकल के लिए देहरादून आस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने पीड़िता के साथ हो रहे हैं यौन शोषण की बात उसके परिजनों को बताई, जिससे परिजनों के होश उड़ गए. वहीं परिजनों ने जब पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिछले चार-पांच माह से उसका पड़ोसी यौन शोषण कर रहा है.