उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हेमकुंड साहिब रोपवे की ठेकेदार कंपनियों ने किया फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज

हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. लेकिन टेंडर प्रक्रिया में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला सामने आने के बाद पर्यटन विभाग ने कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Hemkund Sahib Ropeway Fraud
हेमकुंड साहिब.

By

Published : Mar 16, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 9:29 AM IST

देहरादून: हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण का ठेका लेने के लिए चार कंपनियों द्वारा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी की शिकायत के आधार पर कैंट थाने में चारों कंपनियों के 11 डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये है पूरा मामला: पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि घांघरिया से हेमकुंड साहिब रोपवे योजना को पीपीपी मोड पर विकसित किया जाना था. इसलिए लिए विभाग ने पिछले दिनों टेंडर जारी किए थे. इनमें चार निजी निवेशकों से अनुबंध हुआ था. इस अनुबंध के तहत इन कंपनियों को परफॉर्मर्स सिक्योरिटी के रूप में ढाई करोड़ रुपए की गारंटी जमा करनी थी. कंपनियों ने जब निर्माण शुरू नहीं किया तो इस मामले की जांच की गई. पता चला कि इन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक की गोल मार्केट नई दिल्ली स्थित बैंक की फर्जी बैंक गारंटी विभाग में पेश की थी.
पढ़ें-PM मोदी बोले- भविष्य में कार से होगी केदारनाथ यात्रा, रोपवे से पहुंचेंगे हेमकुंड साहिब

पर्यटन विकास अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज: थाना कैंट प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटन विकास अधिकारी की शिकायत के आधार पर हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड- 24 डी, एन 101, कनॉट सर्कस के डायरेक्टर मुकेश जोशी, अशोक सिरोही, अनिल कुमार निवासी नई दिल्ली और मैसर्स सहा बिल्डस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अशोक सिरोही, अनिल कुमार, पाइन एंड पीक डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर हितेश जोशी, पुनीत सिंघल, मुकेश जोशी, भस्करानन्द कला, सुरेश कुमार और मैसर्स आरके आनंद के डायरेक्टर आरके आनंद के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है हेमकुंड साहिब रोपवे:बता दें कि हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. हेमकुंड साहिब की यात्रा वर्तमान में काफी कठिन है. यात्रियों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है. पहले फेज में घांघरिया से हेमकुंड साहिब पैदल ट्रैक को जोड़ने वाले मार्ग पर रोपवे लगाई जानी है. रोपवे लगने के बाद घांघरिया से हेमकुंड तक पहुंचने में यात्रियों को आसानी होगी. जबकि सर्वे कार्य पूर्व में पूरा हो गया था.

ये है हेमकुंड साहिब रोपवे का पूरा प्लान:हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. हेमकुंड साहिब की यात्रा वर्तमान में बेहद कठिन और तकलीफ देय है. श्रद्धालु गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 19 किलोमीटर की पैदल दूरी तयकर पहुंचते हैं. इसमें तीर्थ यात्रियों को 2 दिन का समय लग जाता है. केंद्र सरकार की पहल पर 764 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोपवे के निर्माण की कवायद शुरू हुई है.

पहले फेज में घांघरिया से हेमकुंड साहिब पैदल ट्रैक को जोड़ने वाले मार्ग पर रोपवे लगाई जाएगी. घांघरिया से हेमकुंड तक की दूरी पैदल ट्रैक से 6KM है. रोपवे लगने के बाद तीर्थयात्री चंद मिनटों में घांघरिया से हेमकुंड साहिब पहुंच सकेंगे. दूसरे फेज में गोविंदघाट से घांघरिया तक रोपवे का काम शुरू होगा. इसका सर्वे भी पूरा किया जा चुका है. जल्द ही कार्य शुरू होना है.

हेमकुंड साहिब के बारे में जानिए:हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों का एक प्रसिद्ध स्थल है. ये हिमालय में 4632 मीटर (15,192.96 फीट) की ऊंचाई पर एक बर्फीली झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच स्थित है. इन सात पहाड़ों पर निशान साहिब झूलते हैं. हेमकुंड साहिब तक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जाया जाता है. गोविंदघाट से यहां के लिए पैदल चढ़ाई शुरू होती है यहां गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब सुशोभित हैं. इस स्थान का उल्लेख गुरु गोविंद सिंह द्वारा रचित दसम ग्रंथ में आता है. इस कारण ये सिखों के लिए पवित्र धार्मिक स्थल है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details