देहरादून:साल 2015 में पुलिस दारोगा भर्ती (Uttarakhand Inspector Recruitment Scam) गड़बड़ी मामले में आज शनिवार को मुकदमा दर्ज हो सकता है. इस मामले में शासन से विजिलेंस को कार्रवाई की अनुमति मिल गई है. इससे पहले एसटीएफ द्वारा विजिलेंस को पुख्ता सबूत दिए गए थे. जिसके बाद विजिलेंस ने अपनी प्राथमिक जांच पूरी कर शासन से आरोपित दारोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी, जो शुक्रवार विजिलेंस को मिल गई है. ऐसे में विजिलेंस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी कर सकती है.
अहम जानकारियां लगी हाथ:बता दें कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए नकल माफियाओं द्वारा अहम सबूत एसटीएफ के हाथ लगने के बाद पुलिस मुख्यालय ने शासन को 2015 पुलिस दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में विजिलेंस से जांच (Uttarakhand Vigilance Action) करने की अपील की थी. जिसके बाद शासन से अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को यूकेएसएसएससी स्नातक स्तर पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में जांच-पड़ताल के दौरान ही पुलिस दारोगा भर्ती से जुड़े भी साक्ष्य-सबूत हाथ लग गए थे. जिन सबूतों को एसटीएफ ने जांच एजेंसी विजिलेंस को सौंप दिया था. बताया जा रहा है कि 15 से अधिक पुलिस दारोगा के खिलाफ ऐसे सबूत सामने आए हैं, जिनमें पैसे देकर दारोगा भर्ती परीक्षा परिणाम की ओएमआर शीट में नंबर बढ़वा कर नियुक्ति पायी गई. ऐसे में पेपर आयोजित करने वाले संस्थान यूकेएसएसएससी और पंतनगर यूनिवर्सिटी (Pantnagar University) के लोग भी इस केस में फंस सकते हैं.
पढ़ें-वन दारोगा भर्ती मामले में पहला एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, पैसे लेकर नकल कराने का आरोप