उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतीत नगर के प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देना का आरोप - Case filed against Pratit nagar pradhan

प्रतीतनगर के प्रधान पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ने प्रतीतनगर के प्रधान पर रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Case filed against Pratit nagar pradhan
प्रतीत नगर के प्रधान के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

By

Published : Apr 19, 2023, 9:10 PM IST

ऋषिकेश:रायवाला निवासी एक शख्स ने प्रतीतनगर के प्रधान पर बेटों के साथ मारपीट और रिपोर्ट वापस लेने को दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दावा है कि जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक साल 2022 के नवंबर में एक जिम में आलम सिंह राणा के बेटे का मोबाइल छूटा था, लेकिन वापस लौटने पर वह नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया. आरोप है कि प्रधान अनिल कुमार पिवाल व अन्य आलम के बेटे सूरज, सोयम और जय सिंह पर पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया. इस बीच गाली-गलौच और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप उन्होंने लगाया. उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीक‌ृत किया गया है. अन्य की पहचान के लिए पुलिस प्रयास करने में जुटी है. फिलहाल मामले की गहन पड़ताल जारी है.

पढे़ं-योगी आदित्यनाथ के 'जबरा' फैन हुए धर्मनगरी के संत, 2024 लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से मांगा टिकट

दो बुलेट चोर गिरफ्तार:वहीं, एक दूसरी घटना में लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कुछ दिन पहले चोरी की गई एक बुलेट भी बरामद की है. दोनों चोर पहले भी बाइक चोरी करने के मामले में कई बार जेल की हवा खा चुके हैं. आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया 2 अप्रैल को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत घट्टू घाट निवासी संदीप राणा की बुलेट घर के बाहर से चोरी होने की तहरीर पुलिस को मिली थी. मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना का खुलासा करने के प्रयास शुरू किए. 18 अप्रैल को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी बुलेट चोरी करने के आरोपी ब्रह्मपुरी पुल के पास खड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ब्रह्मपुरी पुल के पास पहुंची. पुलिस को देख बुलेट सवार दो युवक भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया. पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उन्होंने बुलेट चोरी की है. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय निवासी चमोली और सुनील निवासी देवप्रयाग के रूप में हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details