मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउसों का निरीक्षण किया. तीन पर्यटकों ने बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिए होटल एक दिन के लिए बुक कराया था. पुलिस ने तीनों पर्यटकों और होटल संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और एपिडेमिक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि मसूरी के विभिन्न होटलों में पर्यटकों से बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लिए उन्हें ठहरने की अनुमति दी जा रही है. पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर होटलों और गेस्ट हाउस की तलाशी ली. माही होमस्टे में तीन पर्यटकों को नियम के विरुद्ध ठहराया गया था. तीनों पर्यटकों ने कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिए बगैर 1 दिन के लिए होटल की बुकिंग कराई थी. वहीं, पुलिस ने पर्यटकों और होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.