देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र की ईसी रोड पर धर्मांतरण (Conversion case on EC Road of Dalanwala area) के मामले में कार्रवाई की गई है. पुलिस ने हिंदूं संगठनों की तहरीर के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून धर्मांतरण मामले में मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - Case filed in conversion case
देहरादून में धर्मातरण (conversion in dehradun) के मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज (Case on conversion case in Dehradun) किया है. एसपी सिटी ने कहा कोई स्वेच्छा से भी अपना धर्म बदलता है तो उसका भी एक प्रोसिजर है. जिसमें एक महीने पहले जिलाधिकारी को एप्लिकेशन देनी पड़ती है
प्रदेश में धर्मांतरण के मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने बीते सप्ताह कैबिनेट में कठोर कानून का प्रस्ताव पास किया, लेकिन रविवार को देहरादून में ही एक मामला सामने आया. जिसमें आरोप लगाया गया कि एक घर के अंदर करीब 40 हिंदुओं को लालच देकर ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग धर्मांतरण करवा रहे हैं. इसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. इस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-देहरादून के चर्च में किया जा रहा था हिंदुओं का धर्मांतरण! हुआ हंगामा
मामले में एसपी सिटी ने कहा कोई स्वेच्छा से भी अपना धर्म बदलता है तो उसका भी एक प्रोसिजर है. जिसमें एक महीने पहले जिलाधिकारी को एप्लिकेशन देनी पड़ती है. उत्तराखंड में 2018 में धर्मांतरण कानून आया था. जिसके बाद अभी तक यह छठवां मामला दर्ज हुआ है. अन्य सभी पर जांच जारी है.