उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न्यूजीलैंड के व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, देहरादून में FIR दर्ज - देहरादून में FIR दर्ज

देहरादून के रहने वाले एक शख्स ने न्यूजीलैंड के व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. मामले में देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

extortion
extortion

By

Published : Jan 19, 2021, 4:53 PM IST

देहरादून:न्यूजीलैंड में भारतीय व्यापारी से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में देहरादून निवासी एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मामले में व्यापारी की ओर से थाने में तहरीर भेजी गई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार फोन करके व्यापारी के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, ग्लोबल मेडिकल सॉल्यूशन के मालिक दीपक प्रताप सिंह न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रहते हैं. उन्होंने ई-मेल के जरिए 7 नवंबर 2019 को देहरादून पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अक्टूबर 2019 को उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम देहरादून सहारनपुर रोड निवासी निखिल माटा बताया और जान से मारने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी.

पढ़ेंः गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

आरोप है कि निखिल माटा ने व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज भी भेजे. मैसेज में उसने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया है. आरोपी ने रुपए न देने पर परिवार का अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार फोन करके रंगदारी मांगी है.

मामले में कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर सीओ डालनवाला ने जांच की थी. जिसके बाद आरोपी निखिल माटा के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details