देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत फर्जी दस्तावेज बनाकर दून टी कंपनी इंडिया लिमिटेड की करोड़ों रुपए की जमीन बेचने का मामला सामने आया है. कंपनी के निदेशक मामले को कोर्ट ले गए. कोर्ट के आदेश के बाद थाना प्रेमनगर ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौर हो कि दून टी कंपनी इंडिया लिमिटेड के निदेशक डीके सिंह ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी ने 1979 में सुशील कुमार आर्य को नौकरी पर रखा था. साल 1983-84 में ऑफिस के कार्यों में लापरवाही बरतने के बाद कंपनी ने सुशील कुमार आर्य को निकाल दिया था. लेकिन सुशील कुमार आर्य द्वारा कंपनी के अधिकारियों से माफी मांगने और भविष्य में लापरवाही न बरतने का वादा करने पर कंपनी ने सुशील कुमार आर्य को दोबारा नौकरी पर रख लिया था. साथ ही कंपनी का स्टाफ क्वार्टर भी दिया गया था. उसके बाद साल 2016 में सुशील कुमार आर्य कंपनी से रिटायर हो गया, लेकिन उसने क्वार्टर खाली नहीं किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित