उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूजेपी प्रत्याशी कनक समेत दो लोगों पर केस दर्ज, मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई और ललित सक्सेना पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगा है. मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

fir on kanak dhanai
यूजेपी प्रत्याशी कनक धनाई

By

Published : Feb 15, 2022, 5:20 PM IST

ऋषिकेशःसोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में पुलिस ने उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाईऔर ललित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उड़नदस्ता के प्रभारी डॉ वीरेंद्र नाथ गुप्ता की तहरीर पर की है.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 14 फरवरी को मतदान हुआ. इस दौरान कई जगहों पर मतदान की गोपनीयता भंग करने से संबंधित मामले भी सामने आए. ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश विधानसभा सीट में भी देखने को मिला. जहां उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई और ललित सक्सेना ने सोशल मीडिया पर मतदान की गोपनीयता को भंग कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद उड़न दस्ते की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है.

ये भी पढ़ेंःडीडीहाट-हल्द्वानी में पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो फेसबुक में की अपलोड, 2 युवक के खिलाफ FIR दर्ज

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने खुद को बूथ में मशीन के सामने खड़ा दिखाकर और ललित सक्सेना ने वोटर सेल्फी पॉइंट में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला पर हाथ के पंजे के निशान की स्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों ने मतदान की गोपनीयता को भंग करने का काम किया. इसलिए दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details