ऋषिकेशःसोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में पुलिस ने उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाईऔर ललित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उड़नदस्ता के प्रभारी डॉ वीरेंद्र नाथ गुप्ता की तहरीर पर की है.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 14 फरवरी को मतदान हुआ. इस दौरान कई जगहों पर मतदान की गोपनीयता भंग करने से संबंधित मामले भी सामने आए. ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश विधानसभा सीट में भी देखने को मिला. जहां उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई और ललित सक्सेना ने सोशल मीडिया पर मतदान की गोपनीयता को भंग कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद उड़न दस्ते की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है.