ऋषिकेश:बीते दिनोंचिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर रानीपोखरी में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में सोसाइटी के संचालकों द्वारा छात्र को समय से उपचार न कराने का आरोप लगा है. जिसके बाद थाना रानीपोखरी पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला की तहरीर पर चिल्ड्रन होम सोसाइटी के प्रबंधक व हॉस्टल वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किर लिया है.
छात्र की मौत मामला: चिल्ड्रन होम सोसाइटी के वार्डन और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर रानीपोखरी में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला की तहरीर पर चिल्ड्रन होम सोसाइटी के प्रबंधक व हॉस्टल वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किर लिया है.
गौर हो कि चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर रानीपोखरी में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक (13) रविदास पुत्र अजय रविदास की 20 सितंबर 2019 को जौलीग्रांट अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. आरोप है कि चिल्ड्रन होम सोसाइटी के संचालकों द्वारा छात्र का समय से उपचार उपलब्ध नहीं कराया गया. जिस कारण स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मृत्यु हो गई. शासन द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शासन के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल
भोगपुर स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले 2017 में भी वासु यादव की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था. जिसमें सोसाइटी के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था और कुछ लोग जेल भी गए थे.