देहरादून: ट्रैवल एजेंट द्वारा विदेश घूमने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पर्सनल द्वीप पर घूमने जाने के लिए दंपती द्वारा ट्रैवल एजेंट से टिकट बुक कराया था. ट्रैवल एंजेट ने खुद ही टिकट कैंसिल करा दिया. दंपती द्वारा जब टिकट के रुपय वापस मांगे गए तो ट्रैवल एजेंट ने रुपए देने से मना किया. जिसके बाद दंपती ने परेशान होकर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा थाना प्रेमनगर में दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रूपल सूरी ने शिकायत दर्ज कराई की सितंबर 2019 में अपने पति हितेश सूरी के साथ पर्सनल द्वीप पर घूमने जाना चाहती थीं. इसके लिए महिला ने पैक माई बैग ट्रैवल एजेंसी के संचालक नवनीत वर्मा से संपर्क किया. नवनीत ने रूपल को इस पैकेज के लिए एक लाख 67 हजार रुपए की कोटेशन भेजी. सितंबर 2019 में महिला ने नवनीत के खाते में 98 हजार रुपए जमा करा दिए और यह सब बातें ई-मेल और व्हट्सएप के जरिये हुई थीं. इसके बाद नवनीत ने एक होटल की बुकिंग और जहाज के टिकट की बुकिंग कराकर टिकट की फोटोकॉपी रूपल को व्हट्सएप कर दिया.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी, दंपति ने कराया ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा - Dehradun News
देहरादून में ट्रैवल एजेंट द्वारा एक दंपती को विदेश घूमने के लिए टिकट बुक कर बाद में कैंसिल किया गया. टिकट के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. ठगे गए दंपती ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें-देहरादून अपर जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक, ठप रहेंगे सभी कामकाज
दंपती का दिसंबर 2019 को जाना तय हो गया था. उसी दौरान रूपल को नवनीत के खाते में बकाया राशि भी जमा करानी थी. लेकिन राशि जमा कराने से पहले रूपल ने अपने स्तर से ही बुकिंग की स्थिति जाननी चाही तो पता चला कि बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. वहीं बुकिंग के रुपए नवनीत के खाते में चले गए हैं. रूपल ने जब नवनीत से बुकिंग कैंसिल होने के बारे में जानना चाहा तो वह टालमटोल करने लगा और रुपए भी वापस नहीं किये. थाना प्रेमनगर प्रभारी धमेंद्र रौतेला ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.