उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार से मंगेतर के साथ जा रहे युवक पर हमला, तीनों आरोपी फरार - पुलिस ने स्कूटी जब्त की

मसूरी- देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के समीप तीन युवकों द्वारा एक युवक पर बंदूकनुमा हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने स्कूटी को जब्त करने के साथ तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Mussoorie Kotwali
मसूरी कोतवाली

By

Published : Jan 21, 2022, 9:57 PM IST

मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी धार के समीप तीन युवकों ने एक युवक पर बंदूकनुमा हथियार से हमला कर दिया. हमलावर घटना को अंजाम देकर कोल्दूखेत मसूरी मार्ग पर स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है.

पीड़ित देवाशीष गुलेरिया ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह गत रात्रि करीब सवा नौ बजे अपनी कार से अपनी मंगेतर के साथ मसूरी आ रहा था. जब वह गलोगी धार के पास पहुंचा और गाड़ी से उतरने के बाद कुछ खाने लगा, जबकि मंगेतर वाहन में ही बैठी थी. इस बीच वाहन से करीब सौ मीटर की दूरी पर तीन युवक आग सेंक रहे थे और उसकी मंगेतर को घूर रहे थे. इसके बाद उनमें से एक युवक नजदीक आया और हाथापाई करने लगा.

इसीबीच तीनों युवक आ गए, उनमें से एक ने उसके सिर पर बंदूकनुमा हथियार से वार कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. इस बीच एक युवक कार में बैठी उसकी मंगेतर की ओर भागा तभी उसने आसपास के दुकानदारों के पास पहुंचकर मदद मांगी. इस पर तीनों युवक स्कूटी से भागने लगे और हड़बडाहट में स्कूटी गिर जाने से वे स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए.

ये भी पढ़ें - चुनाव आचार संहिता के बाद आपराधिक मामलों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 250 बदमाश गिरफ्तार

देवाशीष गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को फोन से दी. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्कूटी को कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. पहले भी इस मार्ग पर इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. इस संबंध में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details