ऋषिकेश: व्यापार मंडल की शिकायत पर पुलिस ने आरटीआई गैंग(RTI gang in Rishikesh) के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है ये लोग आरटीआई लगाकर लोगों से वसूली का काम करते हैं. जिस पर ऋषिकेश कोतवाली ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही जांच पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कुछ दिनों पहले अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली में पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें शहर के तीन लोगों अनिल गुप्ता निवासी मायाकुंड प्रभु लाल शर्मा निवासी गंगानगर और घनश्याम झा निवासी अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे बताया तीनों लोग मिलकर शहर में व्यापारियों के खिलाफ आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का धंधा करते हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में तीनों लोगों के खिलाफ धारा 386 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया जल्दी ही विवेचना पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.