उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखबार में पार्टनरशिप और फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी - देहरादून फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

देहरादून में एक व्यक्ति के साथ अखबार में पार्टनरशिप और फ्लैट दिलाने के नाम पर 75 लाख 30 हजार 90 रुपये की धोखाधड़ी हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

fraud case
धोखाधड़ी

By

Published : Nov 9, 2020, 10:09 AM IST

देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र में अखबार में पार्टनरशिप और फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, डालनवाला निवासी राजीव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि जुनैद, नसरीन और हाजिक ने एक्शन इंडिया अखबार खरीदकर अखबार में उसे पार्टनरशिप में काम करने की बात कही थी. साथ ही सेवक आश्रम रोड करणपुर में फ्लैट दिलाने की बात कही गई. जिस पर वो उनके झांसे में आ गया और उसके एवज में 75 लाख 30 हजार 90 रुपये दे दिए.

ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में आबकारी विभाग ने बरामद की 20 पेटी अवैध शराब

पीड़ित का आरोप है कि आरोपित लोगों ने राजीव को न ही एक्शन इंडिया अखबार में जोड़ा और न ही करनपुर में फ्लैट दिलाया. जिसके बाद राजीव ने तीनों से अपने रुपये मांगे. आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर उसके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई.

वहीं, थाना डालनवाला प्रभारी विद्या भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जुनैद, नसरीन और हाजिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details