देहरादूनः थाना डालनवाला क्षेत्र में अखबार में पार्टनरशिप और फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, डालनवाला निवासी राजीव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि जुनैद, नसरीन और हाजिक ने एक्शन इंडिया अखबार खरीदकर अखबार में उसे पार्टनरशिप में काम करने की बात कही थी. साथ ही सेवक आश्रम रोड करणपुर में फ्लैट दिलाने की बात कही गई. जिस पर वो उनके झांसे में आ गया और उसके एवज में 75 लाख 30 हजार 90 रुपये दे दिए.