देहरादूनःथाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण चौक स्थित खत्री कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने मंगलवार 13 जून को अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने शादाब कुरैशी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी थी. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शादाब कुरैशी उसके पिता और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आगे की जांच से जुट चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका के भाई ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादाब कुरैशी घर पर आता जाता रहता था. बहन को मारता-पीटता था. जबरदस्ती करने की कोशिश भी करता था. सोमवार रात एक बजे शादाब घर आया, उस समय सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे. रात को शादाब बहन के निचले तल पर स्थित कमरे में आया और अंदर से कुंडी लगा दी. शादाब कमरे में करीब 1 घंटे तक रहा. इसके बाद वह पीछे की खिड़की से कूद कर भाग गया.
शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपने साथ तीन लड़कों को भी लाया था. मृतका के भाई ने बताया कि शादाब माता और पिता को धमकाता और बहन को जबरदस्ती होटल में ले जाता था. जब बहन होटल में जाने से मना करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. भाई ने बताया कि सोमवार रात को वह छत पर सो रहे थे. इसी दौरान बहन ने आत्महत्या की. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई. पुलिस ने देखा नाबालिग की मौत हो चुकी थी. नाबालिग के भाई ने आरोप लगाया कि शादाब अपने पिता और चाचा के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बहन पर दबाव बनाता था. लक्ष्मण चौक प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर के आधार शादाब कुरैशी, पिता और चाचा के खिलाफ 305, 323, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःमुस्लिम युवक के प्यार में नाबालिग ने दी जान! खून से दीवार पर लिखा- 'मैं जिंदगी से...'