उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के रेस्टोरेंट में चिकन को लेकर चिल्लम चिल्ली, मालिक पर फायर झोंक कस्टमर फरार, मुकदमा दर्ज - Dehradun Premnagar restaurant fire

देहरादून में बीती रात एक रेस्टोरेंट में फायर झोंकने का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कुछ कस्टमर्स ने ऑर्डर में चिकन कम आने पर रेस्टोरेंट संचालक और उसकी पत्नी पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद वे मौके से फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Dehradun Premnagar restaurant fire
देहरादून के रेस्टोरेंट में चिकन को लेकर चिल्लम चिल्ली

By

Published : May 20, 2023, 8:11 PM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंर्तगत शुक्रवार की देर रात को होटल CURRY KINGDOM में अज्ञात व्यक्तियों ने होटल मे रौब दिखाकर रेस्टोरेंट संचालक और उनकी पत्नी पर फायर झोंक दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फायर करने के आरोप में होटल संचालक की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. देर रात से आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

अशोक सेन निवासी गुरुनानक इन्क्लेव ने शिकायत दर्ज कराई की उनका प्रेमनगर में CURRY KINGDOM रेस्टोरेंट है. शुक्रवार की देर रात कुछ लोग खाने के लिए आए. उन्होंने चिकन का ऑर्डर दिया. चिकन आने के बाद खाने की प्लेट में चिकन कम होने के बाद इन लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद हरियाणा के एक मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए पिस्तौल निकालने के बाद संचालक और उसकी पत्नी पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढे़ं-2000 Rupee Note Ban: 2000 की नोटबंदी पर उत्तराखंड कांग्रेस हमलावर, उठाये गंभीर सवाल

होटल संचालक ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक आरोपी रेस्टोरेंट से फरार हो गए थे.थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया रेस्टोरेंट संचालक अशोक सेन की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही अज्ञातों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है. पुलिस देर रात से ही आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details