उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: महिला से छेड़छाड़ करना मनचलों को पड़ा भारी, लोगों ने जमकर की धुनाई - मसूरी कोतवाली

मसूरी छावनी परिषद मलिंगार क्षेत्र में एक महिला के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने पर लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी.

etv bharat
महिला से छेड़छाड़

By

Published : Jan 4, 2020, 10:58 AM IST

मसूरी: छावनी परिषद क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला बाजार में खरीदारी करने आई थी. महिला का आरोप है कि तभी दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे, जिस पर महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग जमा हो गए. लोगों ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

गौर हो कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार कि दोनों युवकों का कहना है कि वे महिला को जानते थे और पहले भी महिला से मिल चुके हैं. वहीं महिला का कहना है कि वह दोनों युवकों में से किसी को भी नहीं जानती है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान राजेश निवासी बेल परोगी कैंपटी टिहरी गढ़वाल और बीरबल निवासी ग्राम छनाड पट्टी सिलवाड़ थाना कैंपटी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:894 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं मसूरी पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details