देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा विवादित जमीन को बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौर हो कि शीलवती, निवासी पालम विहार एक्सटेंशन, गुरुग्राम हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति कुलदीप सिंह ने राजपुर रोड पर प्रदीप कुमार गर्ग और अनिल कुमार गर्ग से अक्टूबर 2020 में 67 लाख 83 हजार रुपए में जमीन खरीदी थी. कुलदीप कुमार ने जमीन खरीदने के बाद भूमि को समतल कराया और वहां पर एक चौकीदार रख दिया.
पढ़ें-भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड
उसके कुछ दिन बाद कुलदीप सिंह की आकस्मिक मृत्यु हो गई. पति की मृत्यु के कुछ महीने बाद शीलवती जब जमीन पर कब्जा करने गईं तो वहां दूसरा चौकीदार मिला. पता चला कि उनके चौकीदार को हटा दिया गया है. शीलवती ने जब जमीन के बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें पता चला कि जमीन किसी फ्लोरेंस रस्तोगी के नाम है और भूमि को लेकर विवाद चल रहा है.
साथ ही जिन लोगों ने जमीन बेची थी, उन्हें जमीन बेचने का अधिकार भी नहीं था. इसके बाद शीलवती ने आरोपियों से रुपए मांगे तो उन्होंने लौटाने से इनकार कर दिया. थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि पीड़िता शीलवती की शिकायत के आधार पर प्रदीप गर्ग और अनिल गर्ग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.