उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने बनाई मानव श्रृंखला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आज कांग्रेसियों ने देहरादून की सड़कों पर रैली निकालकर डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध किया. इस दौरान कोरोना से बचाव में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

dehradun news
कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस का उल्लंघन.

By

Published : Jun 25, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में लागातर डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़त हो रही है. जिसके विरोध में आज कांग्रेसियों ने देहरादून की सड़कों पर रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बनाए गए नियमों का भी उल्लंघन किया गया. ऐसे में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, लालचंद, गरिमा दसोनी सहित तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक रैली के लिए शर्तों पर मिली अनुमति का कांग्रेस प्रदर्शनकारियों ने खुलेआम सड़कों पर उल्लंघन किया. ऐसे में देहरादून की कोतवाली में कांग्रेसियों के खिलाफ धारा 51, 188 IPC, 147, 270, 269 और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा.

यह भी पढ़ें:कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में

कांग्रेसियों ने रैली में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. वहीं मास्क ना लगाने सहित अन्य तरह की सरकारी गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं. साथ ही एक दिन पहले रैली के लिए शर्तों के आधार पर ली गई अनुमति का भी उल्लंघन किया. इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का कांग्रेसी रैली में कई तरह से सरेआम उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही शर्तों के आधार पर मिली अनुमति का भी उल्लंघन देखने को मिला है. ऐसे में डिजास्टर और महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोपित कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा कई अन्य लोगों को नियमों के उल्लंघन के चलते चिन्हित कर आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details