उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शख्स को भनक तक नहीं लगी शातिरों ने फर्जी कंपनी का बना दिया निदेशक, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

कुछ लोगों ने देहरादून निवासी मुकेश कुमार गुप्ता को तीन फर्जी कंपनियों का निदेशक बना डाला. इसके लिए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षर का सहारा लिया. अब मुकेश गुप्ता ने सभी नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Dehradun police
तीन फर्जी कंपनी

By

Published : Apr 7, 2022, 10:31 PM IST

देहरादूनःथाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, यहां 6 आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षर के जरिए एक शख्स को तीन कंपनियों का निदेशक बना डाला. जबकि, शख्स को इसकी भनक तक नहीं लगी. अब पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

दरअसल, कनिष्क अस्पताल संचालक मुकेश कुमार गुप्ता निवासी साकेत कॉलोनी अजबपुर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि संदीप कुमार निवासी गणेश नगर नई दिल्ली, साधना अग्रवाल निवासी प्रीत विहार नई दिल्ली, विनय कुमार वशिष्ठ निवासी सेक्टर-डी वसंत कुंज नई दिल्ली, अजय भारद्वाज निवासी आरडी सिटी सेक्टर-52 गुरुग्राम हरियाणा, रीता लांबा निवासी प्रथम तल मीनाक्षी गार्डन नई दिल्ली और निसार अहमद निवासी तृतीय तल लक्ष्मीनगर नई दिल्ली ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे तीन कंपनियों का निदेशक नियुक्त कर दिया है. साथ ही आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर भी कर दिए.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेसी नेता के साथ मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे आई तकरार की नौबत

पीड़ित ने बताया कि उसे कंपनी की कोई जानकारी तक नहीं है. इसकी जानकारी उसे एक वेबसाइट के जरिए मिली. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, नेहरू कालोनी थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के मुताबिक, आरोपियों ने उसे निदेशक बना कर दिल्ली में तीन फर्जी कंपनियां खोली है. मामले में सभी छह लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details