उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट, लक्सर में युवक को अधमरा कर आरोपी फरार - मुनिकी रेती थाना पुलिस

ऋषिकेश में रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट करने के मामले में राफ्ट संचालक और गाइड के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं, लक्सर में एक युवक को बुरी तरह से अधमरा करने का मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Beat up Roadways Bus Driver in Rishikesh
मुनिकी रेती थाना

By

Published : May 14, 2023, 10:15 PM IST

Updated : May 14, 2023, 10:36 PM IST

ऋषिकेशःमुनिकी रेती थाना क्षेत्र के तपोवन में रोडवेज बस ड्राइवर की राफ्ट चालक और गाइड के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान राफ्ट चालक और गाइड ने मिलकर रोडवेज बस के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने चालक और गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, लक्सर में युवक को अधमरा छोड़ कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, देहरादून पर्वतीय डिपो की रोडवेज बस सवारी लेकर देहरादून जा रही थी. तपोवन के पास ब्लू शिप एडवेंचर राफ्टिंग कंपनी के वाहन चालक मस्तु नवाड़ी निवासी काले की ढाल और राफ्टिंग गाइड अक्षय सिंह रोडवेज बस चालक संदीप के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई. आरोप है कि बहसबाजी के दौरान मस्तु और अक्षय ने संदीप की जमकर पिटाई कर दी. संदीप ने मस्तु और अक्षय के खिलाफ मुनिकी रेती थाना पुलिस को इस संबंध में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की.

तहरीर में संदीप ने बताया कि सरकारी कार्य में मस्तु और अक्षय ने बाधा पहुंचाई है. उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं, मामले में मुनिकी रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. जल्दी ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःदहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, ससुरालियों ने किया प्रताड़ित, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा

लक्सर में युवक को अधमरा छोड़ कर आरोपी फरारःलक्सर मेंयुवक को गांव के बाहर जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है. दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टांडा जीतपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 5 मई की शाम को गांव के आकाश और काला उसके छोटे भाई टिंकू को गांव के बाहर स्थित ट्यूबवेल पर कुछ काम होने की बात कहकर ले गए थे. टिंकू जब उनके साथ ट्यूबेल पर पहुंचा तो वहां गांव के ही मनजीत और ओमकार पहले से मौजूद थे.

आरोप है कि सभी ने मिलकर उसके भाई को जबरन कच्ची शराब पिलाने का प्रयास किया. शराब न पीने पर उसे डंडों से बुरी तरह पीटा गया. जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई. ये भी आरोप है कि इसके बाद सभी ने उसे जबरन शराब पिलाई. उसकी हालत बिगड़ने पर अधमरा कर उसे घर की गली के मोड़ पर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद घायल टिंकू को इलाज के लिए सुल्तानपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हरिद्वार रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने आरोपित चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चार युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की है. जिस संबंध में तहरीर मिली है. मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : May 14, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details