देहरादून: लोक निर्माण विभाग का चीफ एजाज अहमद को बनाए जाने से जुड़ा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ कृष्ण मोहन ने डालनवाला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा कर एक बार फिर इस मामले को तूल दे दिया है. कृष्ण मोहन की तरफ से डालनवाला थाना में पीडब्ल्यूडी चीफ एजाज अहमद और सतपाल महाराज के तत्कालीन निजी सचिव आईपी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के चीफ के तौर पर एजाज अहमद को जिम्मेदारी दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया था. लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि एजाज अहमद के नाम पर उनके द्वारा कोई अनुमोदन नहीं किया गया है. यही नहीं मंत्री ने एजाज अहमद को लोक निर्माण विभाग का चीफ बनाए जाने के लिए उनके डिजिटल सिग्नेचर फर्जी होने की भी बात कही.
हालांकि, इस मामले में पहले ही शासन स्तर पर जांच की जा रही थी, लेकिन इस जांच की रिपोर्ट सामने आती उससे पहले ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ कृष्ण मोहन ने डालनवाला थाना में इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि बिना मंत्री की जानकारी के एजाज अहमद को लोनिवि के चीफ के लिए प्रमोट किया गया.
ये भी पढ़ें:माहरा ने DGP को नकारा बताते मांगा इस्तीफा, बोले- पुलिस की लाठी का जवाब गुलाब से देगी कांग्रेस