देहरादून: बिना अनुमति, सोशल डिस्टेंसिंग और निर्देशों का बिना पालन किए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा सहित 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना रायपुर क्षेत्र के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाए जाने का कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे थे. वहीं, कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देश का उल्लंधन करने के खिलाफ पुलिस ने 25 से 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाए जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा नारेबाजी व प्रदर्शन करने के आरोप में आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने प्रदर्शन के लिए कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा से अनुमति पत्र दिखाने को कहा, लेकिन उनके पास प्रदर्शन को लेकर अनुमति नहीं थी.