उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब के ठेके पर लॉकडाउन का उल्लंघन, मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड पुलिस

डोईवाला में शराब की दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ायी जा रही है. शिकायत मिलने पर रानीपोखरी थाना पुलिस ने शराब के ठेके के मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Doiwala police action
मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : May 8, 2020, 7:32 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:38 AM IST

डोईवाला: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खुलने के बाद दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट रही है. दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कई जगह पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं. वहीं, डोईवाला में शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

पढ़ें:लॉकडाउन 3.0 में लापरवाह हुए दूनवासी, नगर निगम ने उठाया ये कदम

डोईवाला के रानीपोखरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. रानीपोखरी पुलिस ने मैनेजर संजय जायसवाल और सेल्समैन नीरज राजपूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

रानीपोखरी थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि अंग्रेजी शराब की दुकान पर मैनेजर और सेल्समैन ने अनावश्यक भीड़ जमा की हुई थी. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था. ऐसे में मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

Last Updated : May 25, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details