देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी (Dehradun Thana Nehru Colony) क्षेत्र के अंतर्गत पवन हंस के पायलट द्वारा हरिद्वार रोड पर फॉरेस्ट लवाना आवासीय कॉलोनी में एडवांस देकर फ्लैट बुक करने पर भी बिल्डर्स द्वारा उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया. तीन साल गुजर जाने के बाद जब पायलट को फ्लैट नहीं मिला तो उन्होंने जीटीएम बिल्डर्स के निदेशक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
गौर हो कि जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पवनहंस के पायलट (Pawan Hans Helicopter Service) कैप्टन मसूद हसन खां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई मशरूफ खां राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं. मशरूफ खां ने हरिद्वार रोड पर प्रस्तावित फॉरेस्ट लवाना आवासीय कॉलोनी में फ्लैट बुक किया था. जीटीएम बिल्डर के डायरेक्टर नितिन कपूर को साल 2014 में 06 लाख 60 हजार रुपए जीटीएम बिल्डर्स के खाते में जमा कराए थे. कुछ समय बाद निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ लेकिन कपूर ने निर्माण होने की जानकारी मशरूफ खां को दी. कुछ समय बाद फ्लैट को कैप्टन मसूद हसन ने अपने भाई मशहूर से खुद के नाम करवा लिया और उसके बाद नितिन कपूर से मिले तो उन्होंने बताया कि काफी निर्माण कार्य हो चुका है. इसलिए बाकी पैसा जमा करने की बात कही और कहा कि फ्लैट जल्द हैंडओवर कर दिया जाएगा.
पढ़ें-देहरादून: प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर साढ़े 10 करोड़ की धोखाधड़ी, SSP और DGP से न्याय की गुहार