उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्वाचित प्रधान के खिलाफ मुकदमा

By

Published : Aug 29, 2020, 6:12 PM IST

देहरादून पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्वाचित प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Dehradun Police
फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्वाचित प्रधान के खिलाफ मुकदमा

देहरादून: जिले के सहसपुर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने आमवाला ग्राम प्रधान मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक आमवाला ग्राम प्रधान मीना ने फर्जी शैक्षिक फर्जी दस्तावेज के आधार पर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निर्वाचित ग्राम प्रधान के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में सलमा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर सहसपुर खंड बीडीओ द्वारा जांच राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग देहरादून से कराया गया. जिसमें आरोप सही पाए गए हैं. ऐसे में जांच के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से कानूनी कार्रवाई के आदेश प्राप्त हुए हैं.

फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्वाचित प्रधान के खिलाफ मुकदमा.

ये भी पढ़ें:देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

पूरे मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details