उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

45 लाख में जमीन बेचकर कब्जा रखा बरकरार, अब 4 लोगों के खिलाफ हुई FIR - देहरादून में अपराध

राजधानी के थाना नेहरू कॉलोनी निवासी रोहित वर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके मकान में कुछ लोगों कब्जा ने कर रखा है. जिसके बाद चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

dehradun dispute
चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 30, 2020, 1:10 PM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री करने और कब्जा मांगने पर धमकी देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने में भी लाखों रुपये की मांग करने का भी चार्ज लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल राजधानी के ईसी रोड निवासी रोहित वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2018 में उनकी मुलाकात दिनेश रौतेला निवासी दिव्य विहार से हुई. दिनेश रौतेला अपनी अजबपुर कलां स्थित जमीन बेचना चाहते थे, सौदा तय होने पर 16 मार्च को 45 लाख रुपए दे दिए गए, जिसके बाद रजिस्ट्री कराकर कब्जा भी दे दिया गया. कुछ दिन बाद दिनेश और उसका भाई दीपक रोहित वर्मा के पास आए और कहा कि उनके पास रहने का इंतजाम नहीं हो पाया है, जिस कारण उन्होंने वहीं रहने की मांग रखी. दोनों भाइयों की बातों में आकर रोहित ने उनको मकान में रहने दिया. जब रोहित ने 3 दिसंबर 2019 को दिनेश से बात की तो दोनों में आपस में विवाद हो गया. वहीं, कब्जा छोड़ने के एवज में 20 लाख की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने परिवार के साथ हर्षिकेश नारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रोहित वर्मा की तहरीर के आधार पर दिनेश रौतेला, दीपक रौतेला और उनकी मां रजनी रौतेला सहित सुभाष नौटियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details