देहरादूनःराजधानी देहरादून में एक कुत्ते की मौत के मामले में आईएसबीटी के सुरक्षा गार्ड समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि कुत्ते की बेरहमी से हत्या के बाद उसे आनन फानन में आईएसबीटी परिसर में दफना दिया. मामला सामने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दफनाए कुत्ते के शव बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि कुत्ते की पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो चुकी. अब रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी.
दरअसल, मामला बीती 27 जनवरी का है. जहां देहरादून में आईएसबीटी परिसर के भीतर एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में आईएसबीटी में तैनात सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर भंडारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने आईएसबीटी परिसर के भीतर कुत्ते की पहले बेरहमी से हत्या की और उसके बाद सबूत नष्ट करने की नियत से कुत्ते को परिसर में ही दबा दिया. कुत्ते की हत्या और शव को दफनाए जाने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी राजकुमार सूरी को मिली तो उन्होंने तत्काल पटेल नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में लोगों को काट रहे बंदर, पौड़ी में की जा रही नसबंदी