देहरादूनः कहा जाता है कि जो कोर्ट के चक्कर में फंस जाता है, उसे सुनवाई और न्याय के लिए सालों तक कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है. जहां सुनवाई नहीं, बल्कि मुकदमा दर्ज करवाने के लिए एक व्यक्ति को 3 साल का इंतजार करना पड़ा. अब जाकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है.
दरअसल, मामला साल 2018 का है. जहां पीड़ित नीरज ढींगरा अपनी मां के इलाज के लिए संतुष्टि अस्पताल गए थे. आरोप है कि उनकी मां को कुछ कमजोरी महसूस हो रही थी, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर जगदीश चंद चांचरा ने गलत दवाई दी. जिसके चलते उनकी मौत हुई. वहीं, बाद में पता चला कि डॉक्टर उस बीमारी का स्पेशलिस्ट है ही नहीं, जिसकी वो इलाज कर रहा था. जिस पर पीड़ित ने पहले पुलिस फिर मेडिकल बोर्ड में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.