उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीएम कंपनी के निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज - Police Station Incharge Rakesh Shah

थाना राजपुर क्षेत्र में स्थित हुंडई शोरूम बेचने को लेकर एमओयू की शर्तें ना मानने के आरोप में ईशान प्रकाश नामक व्यक्ति ने कंपनी के निदेशक सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस व्यक्ति ने बकाया पैसा ना देने सहित शोरूम में रखे पार्ट्स बिना अनुमति के बेचने के आरोप भी लगाए हैं.

बीएम कंपनी के निदेशक के खिलाफ मुकदमा
बीएम कंपनी के निदेशक के खिलाफ मुकदमा

By

Published : Jun 22, 2020, 12:57 PM IST

देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र में स्थित हुंडई शोरूम बेचने को लेकर एमओयू की शर्तें ना मानने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने कंपनी के निदेशक सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने बकाया पैसा ना देने सहित शोरूम में रखे पार्ट्स बिना अनुमति के बेचने के आरोप भी लगाए हैं. इसके साथ ही व्यक्ति ने कंपनी निदेशक के खिलाफ रुपए वापस मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

बता दें कि, सुभाष रोड निवासी ईशान प्रकाश ने डीआईजी से शिकायत में बताया कि उसके पास हुंडई के वाहनों का शोरूम था. जिसे बीएम ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को सवा चार करोड़ रुपए में बेच दिया. इसके लिए बाकायदा एमओयू साइन किया गया था. जिसपर बीएम ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सचिन अजमानी और बृजमोहन अजमानी के भी हस्ताक्षर हैं.

एमओयू में यह तय हुआ था कि बीएम ऑटो सेल्स की ओर से ईशान प्रकाश की कंपनी की समस्त देनदारी होगी. जिसमें कस्टमर एडवांस, इंश्योरेंस, आरटीओ, शोरूम और वर्कशॉप का किराया सहित बैंक की देनदारी भी शामिल थी. इशान ने आरोप लगाया कि सचिन और बृजमोहन ने अवैध रूप से कंपनी का कार्यालय रिकॉर्ड, चेक, पासबुक अपने पास रख लिए. उसने कहा कि उन्होंने देनदारी के बकाया 1 लाख 86 हजार रुपए भी नहीं दिए.

पढ़ें-भारत-चीन विवाद पर हरक सिंह रावत बोले- सीमांत जिलों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित

वहीं थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि ईशान ने अपनी शिकायत डीआईजी कार्यालय में दी थी, जो कल रात डीआईजी कार्यालय से हमारे पास आई है. ईशान ने तहरीर में बीएम ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सचिन अजमानी और बृजमोहन अजमानी के खिलाफ एमओयू का उल्लंघन करने संबंधी कई आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details