देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत पति पत्नी और बेटे ने मिलकर एक व्यक्ति को रेस्टोरेंट में बराबर की हिस्सेदारी बनाने के नाम पर फर्जी किरायानामा और पार्टनरशिप डीड बनाकर लाखों रुपए हड़पे हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर दंपति सहित बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विजय अग्रवाल निवासी स्कार्फ अपार्टमेंट जाखन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पिछले कुछ सालों से रितु चौधरी पत्नी रविंद्र चौधरी और उसके बेटे तुषार चौधरी से जान पहचान है और इंदरबाबा मार्ग पर द वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे हैं. जुलाई 2022 में रविंद्र चौधरी अपनी पत्नी रितु चौधरी और बेटा तुषार चौधरी के साथ पीड़ित के इंद्रेश नगर ऑफिस आए, तभी उन्होंने पीड़ित को बताया था कि आर्थिक तंगी चल रही है. जिससे रेस्टोरेंट का किराया और कर्मचारियों को वेतन भी नहीं निकल पा रहा है.
ऐसे में रेस्टोरेंट को हिस्सेदार बनाने का झांसा पीड़ित को दिया गया. रेस्टोरेंट का बराबर का हिस्सेदार बनाने के लिए दोनों ने पीड़ित से 20 लाख रुपए की मांग की. दंपति ने 17 अगस्त 2022 में पीड़ित का नाम शामिल करते हुए एक पार्टनरशिप डीड और किरायानामा बनाया, लेकिन उन्होंने बाद में रेस्टोरेंट्स किसी तीसरे व्यक्ति को किराए पर दे दिया. जब पीड़ित को इसके बारे में जानकारी हुई तो उसे पता चला कि पति पत्नी ने रेस्टोरेंट की बिल्डिंग मालिक के फर्जी हस्ताक्षर किए थे. पीड़ित द्वारा जब अपने रुपए की मांग की गई तो, तो दंपति ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.