उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः सीमा विवाद को लेकर पार्षद सहित 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Tehri district administration filed a case against councilors

आज ऋषिकेश में विवाद उस समय बढ़ गया जब सैनेटाइज करने को लेकर नगर निगम की टीम क्षेत्र में पंहुची लेकिन क्षेत्र निगम का होने के बावजूद वहां टिहरी जिला प्रशासन ने सीमा सील किया हुआ था.

Rishikesh
सीमा विवाद को लेकर पार्षद सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : May 2, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:37 PM IST

ऋषिकेश: आज ऋषिकेश में विवाद उस समय बढ़ गया जब सैनेटाइज करने को लेकर नगर निगम की टीम क्षेत्र में पंहुची. लेकिन निगम क्षेत्र को टिहरी जिला प्रशासन ने सीमा सील किया हुआ था, हालांकि इस मामले में मुनि की रेती पुलिस ने स्थानीय पार्षद और कांग्रेस पार्षद दल के नेता समेत लगभग 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सीमा विवाद को लेकर पार्षद सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरअसल, ऋषिकेश से सटे चौदहबीघा में टिहरी प्रशासन के बैरियर को लेकर सीमा विवाद हो गया. नगर निगम के पार्षदों ने बैरियर ऋषिकेश क्षेत्र की सीमा में होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने क्षेत्र में सैनेटाइजेशन कराने के लिए बैरियर हटाने की मांग की. वहीं, मुनिकी रेती पुलिस का दावा है कि पार्षद व कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी की, उन्होंने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए बैरियर तोड़ दिया.

पढ़े-अच्छी खबर: लॉकडाउन में फंसे 500 लोगों को देहरादून से पौड़ी भेजा गया

बता दें, इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद दल के नेता और दो पार्षदों समेत करीब 15 लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सेक्टर प्रभारी संजय बिष्ट की शिकायत पर की है.

पढ़े-श्रीनगर: आवारा पशुओं को भोजन खिला रहे युवा, एसएसपी भी पहुंचे

वहीं, कांग्रेस पार्षद मनीष शर्मा का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में होने के नाते वहां पर पार्षद के द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा था, लेकिन पुलिस के द्वारा बैरियर लगाने की वजह से कार्य नहीं हो पा रहा था, जबकि जिस जगह पर पुलिस ने बैरियर लगाया हुआ था वह क्षेत्र ऋषिकेश नगर निगम का है. ऐसे में उस जगह को अपना बताकर सील करना पुलिस का गलत कार्य है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बदतमीजी नहीं की गई है. पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकदमा बेबुनियाद है.

Last Updated : May 2, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details