उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक में नकली नोट जमा करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Fake currency case in Dehradun

बैंक में नकली नोट जमा करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ठेकेदार द्वारा बैंक में जमा कराई गई सात लाख की रकम के बीच 500 के 8 नोट नकली निकले थे.

case-filed-against-contractor-who-deposited-fake-note-in-bank
बैंक में नकली नोट जमा करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 3, 2020, 10:42 PM IST

देहरादून: बैंक में नकली नोट जमा करने के आरोप में पुलिस ने नेशनल हाईवे के कॉट्रेक्टर (ठेकेदार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार देहरादून के राजपुर रोड स्थित महिंद्रा कोटक बैंक सिटी सेंटर में 7 लाख रुपये की रकम जमा करने के दौरान उसमें 8 नोट नकली निकले हैं. ऐसे में चार हजार की रकम फेक करेंसी निकलने के चलते बैंक मैनेजर ने थाना डालनवाला में तहरीर दी.

जिसके बाद आरोपी ठेकेदार कन्हैया लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नकली रकम जमा कराने वाला आरोपी ठेकेदार कन्हैया लाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी ठेकेदार से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ें-CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

सात लाख की रकम में 500 के 8 नोट निकले नकली
इस मामले में थाना डालनवाला इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे का कांट्रेक्टर ( ठेकेदार) कन्हैयालाल उत्तर प्रदेश के बरेली से लगभग 7 लाख की रकम लेकर आया था. गुरुवार दोपहर को उसने कोटक महिंद्रा बैंक के सिटी सेंटर में रकम जमा की. जिसमें नोट की गड्डियों में 500 रुपये के 8 नोट नकली पाए गए. ऐसे में बैंक प्रबंधन द्वारा डालनवाला में फेक करेंसी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके चलते आरोपित ठेकेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details