उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थाने में तैनात सिपाही पर ही दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए खाकीधारी का गुनाह - case filed against constable

थाना डालनवाला में तैनात एक सिपाही मोहित के खिलाफ राह चलते बुजुर्ग को बाइक से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

constable
सिपाही पर मुकदमा

By

Published : Mar 30, 2021, 9:35 PM IST

देहरादूनःथाना डालनवाला में तैनात एक सिपाही पर मुकदमा दर्ज हुआ है. सिपाही पर बुजुर्ग को बाइक से टक्कर मारने का आरोप है. इतना ही नहीं टक्कर में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद खाकी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक नाइट ड्यूटी करने के बाद मोहित नाम का सिपाही अपनी बुलेट से अपने कमरे में लौट रहा था. इसी दौरान सिपाही ने डालनवाला क्षेत्र में एक 65 वर्षीय सीनियर सिटीजन को जबरदस्त टक्कर मार दिया. इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाग उसे राजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःहोली के दिन हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली कई शिकायतें, इन जिलों में जमकर हुई मारपीट

वहीं, इस घटना के बाद घायल बुजुर्ग के परिवार ने डालनवाला थाने में सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद सिपाही मोहित के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गंभीर रूप से चोट पहुंचाने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसएसपी कार्यालय PRO सेक्शन हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र बिष्ट ने बताया कि थाना डालनवाला में तैनात कांस्टेबल मोहित रात्रि ड्यूटी करने के बाद मंगलवार सुबह अपनी बुलेट से घर लौट रहा था, तभी डालनवाला क्षेत्र में सिपाही ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर चल रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार कर घायल कर दिया. इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details