देहरादून: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से अलग-अलग सीएम आवास कूच के लिए रैली निकाली गई. रैली को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते पुलिस द्वारा अज्ञात 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तो वहीं 250 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
बता दें कि, शनिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सुबह सैकड़ों कार्यकर्ता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नेतत्व में अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोपहर को सीएम आवास कूच किया. लेकिन पुलिस द्वारा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला पर बैरियर लगाकर रोका गया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी पुलिस के बीच झड़प हुई.