उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले पर मुकदमा दर्ज, यूपी से जुड़ा है लिंक - Social Media Account Hack News

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सोशल मीडिया अकांउट हैक को करने के आरोप में पुलिस ने कानपुर निवासी सुमित पाल कनौजिया के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

Social Media Account Hack News
मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 1, 2020, 9:30 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने वाले आरोपी सुमित पाल कनौजिया के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी कानपुर का रहने वाला है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकती है.

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इंटरनेट प्रोवाइड से जानकारी लेने के बाद कानपुर निवासी सुमित पाल कनौजिया के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:वित्र मंत्री ने पढ़ी कश्मीरी कविता, बोलीं- डल झील में खिलता कमल है देश

बता दें कि मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव ने डीआईजी को शिकायत दर्ज कराई थी, कि मदन कौशिक के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है. मामले को गंभीरता लेते हुए डीआईजी ने साइबर क्राइम और पुलिस टीम को जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान अकाउंट हैक करने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों की जानकारी ली गई. जिसमें सामने आया कि कानपुर निवासी सुमित पाल कनौजिया ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सोशल मीडिया अकांउट हैक किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details