देहरादून: छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वहीं बीते दिन बिना अनुमति के डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर तोमर के प्रचार के लिए 700 से 800 छात्रों ने लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइन्ट से शहर तक रैली निकाली. जिसके चलते थाना डालनवाला में प्रत्याशी सागर तोमर, युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत,युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम पंत, सुनील थापा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौर हो कि सीओ डालनवाला के बिना अनुमति के बीते दिन डीवी पीजी कॉलेज एबीवीपी ने अपने प्रत्याशी सागर तोमर और युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम पंत के नेतृत्व में 700 से 800 छात्रों के साथ लोड वटेश्वर वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड से शहर तक रैली निकाली थी. पुलिस के मना करने पर भी छात्रों द्वारा रैली निकाली गई.