देहरादूनःराजधानी देहरादून में शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित युवक के खिलाफ क्लेमेंट टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक उसके घर पर बीते 5 सालों से रह रहा था. इस दौरान उसने कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही पीड़िता युवक पर किसी दूसरी युवती से शादी करने का आरोप भी लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला रेस्टोरेंट चलाने का काम करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपित युवक से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. पीड़िता का आरोप है कि पति के तलाक देने के बाद बीते 5 साल से युवक शादी का झांसा देकर उसके घर पर ही रह रहा था. महिला का ये भी आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने न सिर्फ उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि उससे एक लाख रुपये लेकर एक कीमती बाइक भी खरीदी.