देहरादून: युवक द्वारा नाम बदल कर तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (divorced woman raped) करने का मामला सामने आया है. महिला द्वारा शादी का दबाव बनाने के बाद आरोपी ने महिला के भाई को जान से मारने की धमकी दी. महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी सहित उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली (Haldwani Kotwali) में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
हल्द्वानी निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी साल 2018 में शादी नैनीताल शहर में हुई थी. लेकिन 9 महीने बाद ही महिला का तलाक हो गया था. इसके बाद वह वापस हल्द्वानी आ गई और किराए पर रहने लगी. महिला हल्द्वानी में ही प्राइवेट नौकरी करने लगी और उसी दौरान उसकी जान पहचान फर्नीचर की दुकान चलाने वाले एक युवक से हुई. युवक ने उसे अपना नाम करन बताया. करन की फर्नीचर की दुकान महिला के कमरे के पास ही थी. इस कारण उनकी रोजाना मुलाकात होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई. उसके बाद युवक ने महिला के कमरे में आना-जाना शुरू कर दिया. युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और महिला युवक के झांसे में आ गई. शादी के लिए राजी हो गई. उसके बाद युवक ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें-मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, दिव्यांग भांजी को बनाया हवस का शिकार