मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध रूप से बिजली चोरी करने पर मसूरी विधुत विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें कई लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है. मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके कनेक्शन भी काट दिये गये हैं.
मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास अंबेडकर कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से बिजली चोरी की जा रहा थी. जिस पर विजिलेंस की टीम ने तीन लोग नियाज खान, असलम और रानी के खिलाफ कार्रवाई की. विभाग द्वारा विद्युत चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं विद्युत कनेक्शन भी काटे गए हैं.