उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में बिजली चोरी करने वाले तीन लोगों को विजिलेंस टीम ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 10, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 10:50 PM IST

मसूरी में बिजली चोरी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. विजिलेंस टीम का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

case-filed-against-3-people-who-steal-electricity-in-mussoorie
मसूरी में बिजली चोरी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध रूप से बिजली चोरी करने पर मसूरी विधुत विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें कई लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है. मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके कनेक्शन भी काट दिये गये हैं.

मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास अंबेडकर कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से बिजली चोरी की जा रहा थी. जिस पर विजिलेंस की टीम ने तीन लोग नियाज खान, असलम और रानी के खिलाफ कार्रवाई की. विभाग द्वारा विद्युत चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं विद्युत कनेक्शन भी काटे गए हैं.

मसूरी में बिजली चोरी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा

पढ़ें-हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव

जूनियर इंजीनियर मनोज ने बताया कि विजिलेंस की टीम द्वारा मसूरी में बिजली चोरी करने वाले लोगों को सर्विलांस पर रखा है. उसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है. जल्द उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

Last Updated : Jan 10, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details