देहरादूनःNSUI कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एश्ले हॉल चौक पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह का पुतला दहन किया. NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम तीरथ का पुतला दहन NSUI के प्रदेश सचिव व पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में किया. वहीं पुतला दहन के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किए जाने पर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.
NSUI कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने सरकार के मंत्रियों और नेताओं के दबाव में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि NSUI लगातार घटना की जांच की मांग कर रही है. उन्होंने पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ दर्ज चाकूबाजी के मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
ये है मामला
दरअसल 30 मई को सहारनपुर चौक के पास हुए झगड़े में कोतवाली पुलिस द्वारा NSUI के प्रदेश सचिव व पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन से रैली निकालकर एश्ले हॉल चौक पर सरकार का पुतला फूंकने पर पुलिस ने 15 से 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मोहन भंडारी प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई, अभिषेक डोबरियाल, वासु शर्मा, प्रियांशु गौड़, सागर पुंडीर, आयुष समेत 15-20 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर अपना विरोध प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज किया.