उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गायत्री परिवार से ₹44 लाख की धोखाधड़ी, 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - cheating from gayatri family

उत्तराखंड में गायत्री परिवार ट्रस्ट के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले 18 लोगों के खिलाफ देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया गया है.

case-filed-against-18-people-in-gayatri-parivar-fraud-case-of-44-lakh
गायत्री परिवार से ₹44 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : Mar 28, 2022, 8:36 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला थाना अंतर्गत हरिपुर कलां के गायत्री परिवार ट्रस्ट से ₹44 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 18 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पर दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक योगेंद्र सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी निवासी शिव नगर भूपतवाला हरिद्वार ने अपनी तहरीर में बताया कि हरिपुर कला स्थित गायत्री परिवार ट्रस्ट के निरस्तीकरण के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा अलग-अलग खातों में लाखों रुपए की रकम ली गई है, जिन लोगों ने रकम ली है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग तहरीर में की गई है.
पढ़ें-देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, साथी आरोपी अभी भी फरार

आरोपियों की पहचान श्यामवीर सिंह, पुत्र रतन सिंह निवासी भगवती-2, गायत्री तपोवन हरिपुर कलां, अमरनाथ शर्मा, राजन सिंह यादव निवासी - बी -561 कमला नगर आगरा, उदय सिंह चौहान निवासी - ए -103, काशी विश्वनाथ कॉम्प्लैक्स, बड़ोदा, सुभाष झोपे निवासी अमान खां प्लॉट, जिला परिषद कालोनी के पीछे शास्त्रीनगर अकोला, विलाश झोपे निवासी अमान खां प्लॉट, जिला परिषद कालोनी के पीछे शास्त्रीनगर अकोला, सुशीला शिवहरे पता -40/42 शांतिनगर कालोनी अग्रवाल पेट्रोल पम्प के पास फतेहपुर, जेसी शर्मा निवासी -38, वैशाली, सैक्टर -5, गाजियाबाद, सुभाष नागपाल, शालीन एन्क्लेव जोगीवाला देहरादून, अतुल कपूर, जिला हरदोई, डा. दीपक कुमार, आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी कनखल, हरिद्वार, गजराज सिंह गायत्री तपोवन शिव शिवाध्याय केन्द्र सागर शिववाड़ी रोड, तिलकनगर बीकानेर, जीतकौर, ई -234/5 सुभाष विहार, नई दिल्ली, सम्पत राज सिंघल, 12/246, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, पत्रकार कॉलोनी, अशोक नगर, इलाहाबाद, अशोक झोपे, 1/3 विंग नम्बर 2 स्टेडियम कॉम्पलैक्स एम जी रोड, नासिक, वेद प्रकाश गुप्ता, निवासी परमार्थ आश्रम निकट भारत माता मन्दिर, हरिद्वार व गायत्री तपोवन हरिपुर कलां, थाना रायवाला, जिला देहरादून के रूप में बताई गई है. रायवला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मामले की निष्पक्ष जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details