उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में होटल पर कब्जे को लेकर मां-बेटों में विवाद, मारपीट का मुकदमा दर्ज - Family dispute over hotel property in Mussoorie

मसूरी में एक होटल पर कब्जे को लेकर परिवार के दो गुटों में जमकर विवाद (Mussoorie Hotel property dispute) हुआ. इस दौरान होटल विकास की मालकिन की सुरक्षा में लगी चार निजी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ होटल के कमरे में घुसकर अभद्रता और मारपीट का आरोप है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

mussoorie police
मसूरी पुलिस

By

Published : Feb 11, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Feb 11, 2022, 10:18 AM IST

मसूरी:माल रोड स्थित एक होटल की संपत्ति को लेकर एक परिवार के दो गुटों में विवाद (Mussoorie Hotel property dispute) हो गया. बताया जा रहा है कि देर रात होटल की मालकिन की सुरक्षा में लगी चार निजी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ होटल के कमरे में घुसकर अभद्रता और मारपीट की गई. सुरक्षाकर्मियों द्वारा 112 में कॉल कर पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई. मौके पर पहुंची पुलिस सभी आरोपियों को कोतवाली लेकर आई. पीड़ित सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजय हरि समेत 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक माल रोड स्थित एक होटल की संपत्ति को लेकर परिवारजनों का विवाद चल रहा था. इसको लेकर देर रात होटल मालकिन का बेटा अपने कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचा. आरोप है कि होटल मालकिन और उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. होटल मालकिन ने आरोप लगाया कि उनकी संपत्ति पर उनकी छोटी बहू और दो बड़े बेटे कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर उनकी जान को खतरा है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चार निजी महिला सुरक्षाकर्मी तैनात की हैं. उन्होंने कहा कि वह काफी बुजुर्ग हैं. ऐसे में उनको अपने दोनों बेटों से जान का खतरा है.

पढ़ें:बेटे के प्रचार में उतरे दिनेश धनै, बोले- राजनीति को बदलने के लिए लड़ रहे चुनाव

सुरक्षाकर्मी ने बताया कि वह रात को ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गई थीं. आधी रात को करीब 15 से 20 लोग उनके कमरे में घुसे. उनको जबरदस्ती होटल से बाहर निकालने लगे. इस दौरान लोगों ने उनके साथ अभद्रता, मारपीट और गाली-गलौज की. ऐसे में एक सुरक्षाकर्मी द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी विवाद करने वाले लोगों को मसूरी कोतवाली ले गई.

इस संबंध में गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि यह पूरा विवाद संपत्ति को लेकर है. महिला सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 11, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details