देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिमा यूसुफ पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ पटेल नगर थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. इस मामले की जांच नया गांव चौकी प्रभारी संजय रावत को सौंपी गई है.
प्लॉट की रकम हड़पने का सचिन उपाध्याय पर आरोप
इस मामले में पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गुड़गांव (हरियाणा) निवासी प्रमोद बडोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा कि साल 2011 में उन्होंने आरोपी सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ से शिमला बाईपास रोड से सटे शीशमबाड़ा में प्लॉट तय सौदे के अनुसार खरीदा था. प्रमोद बडोनी ने संबंधित प्लॉट की पूरी रकम आरोपी सचिन उपाध्याय को अदा कर दी थी. आरोप है कि इसके बावजूद सचिन उपाध्याय ने आज तक न ही प्लॉट दिया और न ही रुपये वापस किए.