देहरादून:राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर तीन साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. एक पीड़िता ने कैंट थाने में एक कर्नल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह किसी संस्थान में काम करती थी, इस दौरान उसकी मुलाकात राजस्थान निवासी कर्नल प्रसून कांत से हुई थी. कर्नल ने शादी का झांसा देकर देकर साल 2017 से दुष्कर्म कर रहा था और अब कर्नल का तबादला किसी दूसरे राज्य में हो गया है. जिस कारण उसने सभी संबंध खत्म कर दिए हैं और शादी करने से मना कर दिया है.