डोईवाला:जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सामान ले जाने के लिए कार्गो सेवा की शुरुआत इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की. इस सेवा के शुरू होने से भारी सामान लाने ले जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर अपने औद्योगिक उत्पाद लाने ले जाने वाले लोगों को इसका फायदा होगा. इस नई सुविधा से खराब होने वाले उत्पादों, दवाइयों और कोरियर आदि के आदान-प्रदान आसानी में हो जाएगा.
पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ 2021 के स्नानों से पहले रिजर्व रखी जायेगी 500 बसें, शासन को भेजा प्रस्ताव
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि बुधवार को उद्घाटन के दिन लगभग डेढ़ टन माल भेजा गया. जिसमें लगभग 1 टन माल खराब होने वाला जैसे सब्जियां और औद्योगिक इकाइयों के सामान थे.
एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि इस नई सुविधा से निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य में किसानों और उद्यमियों को फायदा मिलेगा. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस सुविधा के शुरू होने से उत्तराखंड राज्य के किसानों और व्यवसायियों को एयर कार्गो सेवा का बेहद फायदा होगा जिससे वे अपने सामान को देश के विभिन्न हिस्सों में इस कार्गो सेवा की आवाजाही से पहुंचा सकते हैं.