उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कामचोर और अक्षम शिक्षकों की लिस्ट जल्द होगी तैयार, मिलेगा कंपल्सरी रिटायरमेंट - कामचोर और अक्षम शिक्षक

शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी में है, जो अपने काम को लेकर दक्ष नहीं है या फिर कामचोरी करते आ रहे हैं. शासन स्तर पर जारी किए इस आदेश के बाद अब ऐसे शिक्षकों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग

By

Published : Nov 3, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 11:35 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कामचोर और अक्षम शिक्षकों का लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए जिला स्तर पर बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ऐसे में जल्द ही ऐसे शिक्षकों की सूची सार्वजनिक हो जाएगी. जिसके बाद कंपल्सरी रिटायरमेंट के जरिए ऐसे शिक्षकों को विभाग से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा.

कामचोर और अक्षम शिक्षकों की लिस्ट जल्द होगी तैयार.

शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग कई शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है. दरअसल, शिक्षा विभाग सबसे पहले ऐसे शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी में है, जो अपने काम को लेकर दक्ष नहीं है या फिर कामचोरी करते हैं. शासन स्तर पर जारी इस आदेश के बाद अब ऐसे शिक्षकों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःक्या ऐसे बनेगा पर्यटन प्रदेश? करोड़ों खर्च के बावजूद अबतक नहीं बन पाया पर्यटक आवास गृह

इतना ही नहीं शिक्षकों की सूची तैयार करने के दौरान उन शिक्षकों को भी निशाने पर रखा जाएगा, जो ज्यादा अवकाश पर रहते हैं या फिर इनके स्कूलों में रिजल्ट बेहद खराब रहता है. साथ ही विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा और उसी के आधार पर शिक्षकों का बही-खाता तैयार होगा.

हालांकि, कुछ शिक्षक संगठनों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ऐसी सूची सबसे पहले अधिकारियों की बनाई जाने की सलाह दी. इधर जिला स्तर पर शिक्षकों की स्क्रीनिग शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःबेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस स्कूल को सीएम त्रिवेंद्र पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर का कहना है कि शिक्षकों की दक्षता और उनके कामों का आंकलन किया जा रहा है. इसके बाद सूची के आधार पर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Nov 3, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details