मसूरी: एमपीजी कॉलेज में छात्रों के भविष्य निर्माण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने विभिन्न संस्थानों से आए करियर काउंसलर्स का स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न संस्थानों से आए करियर काउंसलर्स ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य बनाने के बारे में विस्तार से बताया.
काउंसलर्स ने छात्रों को बताया कि उनको भविष्य संवारने के लिए तैयार रहना होगा. क्योकि आज का युग कड़ी प्रतिस्पर्धा का युग है. इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी. आज विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि द्वारा छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर संवारने के टिप्स दिए जा रहे हैं. जिसको सभी छात्रों को गंभीरता से समझना होगा, जिससे वो जिस क्षेत्र में अपना करियर चाहते हैं उसके लिए एकाग्र हो जाएं.