उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का लाभ

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत इस बार राशन कार्ड धारकों को अनुदान के तहत अरहर और उड़द की दाल मिल सकेगी. इनके दाम 82 रुपए और 65 रुपए निर्धारित किया गया है. राशन कारड धारक इसे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से क्रय कर सकते हैं.

By

Published : Sep 15, 2020, 3:05 PM IST

Dehradun
मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना

देहरादून: प्रदेश भर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. कोरोना संकट काल में इस बार प्रदेश के 23 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत अनुदान पर अरहर और उड़द की दाल दी जाएगी. इससे पहले अब तक इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को मूंग, चना और मसूर की दाल दी जा चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, बाजार में एक किलो अरहर की दाल की कीमत 95 रुपए है और उड़द की दाल 150 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है. लेकिन मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को अनुदान पर अरहर की दाल 82 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल सकेगी. वहीं, उड़द की दाल की कीमत 65 रुपए प्रति किलो निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कबाड़ से दिखा रहे काबिलियत, जानिए आखिर क्या है ये जुगाड़ अभियान

हालांकि, प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक राशन कार्ड पर प्रतिमाह 2 किलो दाल दी जा रही है. लेकिन इस बार राशन कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से अनुदान पर 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो उड़द की दाल भी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details